पीतल के लोटे में थोड़ा गंगाजल लेकर उसमे सोने या चांदी की कोई वस्तु डाल दें. इसके बाद इस लोटे को घर के ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्वी कोने में सिर से थोड़ी ऊंचाई पर रख दें. इस उपाय को करते हुए “ॐ गंगाधराय नम:” मंत्र का जाप करें इससे आपको नौकरी प्राप्त करने में काफी लाभ मिलेगा.चाहिए।
सूर्य उदय से पहले उठिये, स्नान करके शिवलिंग पर जल अर्पित कीजिये. फिर उगते सूर्य के दर्शन 10-15मिनिट कीजिये, उसके बाद गाय को हरा चारा दीजिये, मुक पक्षीशियों को सप्त अनाज खिला कर गली के आवारा कुत्तो को बिस्किट खिलाये, ऐसे 43दिन लगातार कीजिये, भोले की कृपा से आपकी नौकरी पक्की योग्यता अनुसार
No comments:
Post a Comment