कोई भी एक उपाय हर रोज कर लेंगे तो धीरे-धीरे दूर होने लगेगी पैसों की किल्लत
ज्योतिष के अनुसार सप्ताह के सातों दिनों के अलग-अलग कारक ग्रह हैं और सभी दिनों में अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा विशेष रूप से की जाती है। जैसे शुक्रवार का कारक ग्रह शुक्र है और इस दिन महालक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा है। ज्योतिष के अनुसार 10 उपाय। इन उपायों से कोई 1 उपाय भी रोज करेंगे तो धीरे-धीरे पैसों की कमी दूर हो सकती हैं।
पहला उपाय-रोज सुबह जल्दी उठें और स्नान के सूर्य को केसर वाला जल चढ़ाएं। इसके लिए तांबे के लोटे का उपयोग करना चाहिए।
दूसरा उपाय-शिवलिंग पर चांदी के लोटे से ठंडा जल चढ़ाएं। लोटे में पानी के साथ थोड़ा सा गंगा जल भी मिलाएं।
तीसरा उपाय-शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं। दीपक जलाकर श्रीराम नाम का जाप 108 बार करें। ये उपाय सूर्यास्त के बाद करना चाहिए।
चौथा उपाय-किसी किन्नर को धन और साड़ी का दान करें। इसके बाद किन्नर से एक सिक्का लेकर अपने पास रख लें।
पांचवां उपाय-किसी सफाईकर्मी को घर में बैठाकर खाना खिलाएं और धन का दान करें।
छठा उपाय-जब भी खाना बनाए तो पहली रोटी गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए निकालनी चाहिए।
सातवां उपाय-रोज सुबह मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए।
आठवां उपाय-रात को सोने से पहले अपने इष्टदेव का ध्यान करें। दिनभर में हुई गलतियों के लिए भगवान से क्षमा मांगे।
नवां उपाय-नहाते समय पानी में थोड़ा सा गंगाजल जरूर मिलाना चाहिए।
दसवां उपाय-किसी सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामान दान करें।(महीने में एक बार पूरी श्रद्धा से )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कार्तिक मास 2021
हिंदू धर्म में हर महीने का अलग-अलग महत्व होता है। लेकिन कार्तिक मास की महिमा बेहद खास मानी जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास आठ...
-
!! जब ते राम ब्याही घर आये, नित नव मंगल मोद बधाये!! !!भुवन चारी दस बूधर भारी, सूकृत मेघ वर्षहिं सूखवारी !! !!रिद्धी सिद्धी संपति नदी...
-
कलियुग में नाम संकीर्तन के अलावा जीव के उद्धार का अन्य कोई भी उपाय नहीं है| विष्णुधर्मोत्तर में लिखा है कि श्रीहरि के नाम-संकीर्त...
-
तुलसी विवाह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में एकादशी के दिन किया जाता है। इसे देवउठनी या देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है। यह एक श्रेष्ठ मांग...
No comments:
Post a Comment