एक बार स्वामी विवेकानंद उत्तर भारत की यात्रा करने निकले । उन्होंने अयाचक व्रत रखा था कि माँगेंगे नहीं, मिलेगा तो खायेंगे; जहाँ रहना पड़े रह लेंगे, जहाँ नींद आयेगी सो लेंगे । यात्रा करते-करते रेलगाड़ी बदलने के लिए वे 2-4 घंटे किसी जंक्शन पर ठहरे । उनके पास तीसरे दर्जे की टिकट थी । पहले तीन दर्जे होते थे । गरीब लोग तीसरे दर्जे में मुसाफिरी करते थे सस्ती टिकट पर । हमने भी तीसरे दर्जे में यात्रा की है ।
जब वे डिब्बे में जा के बैठे तो पहने हुए एक जोड़ी भगवे कपड़े और सिर्फ टिकट के साथ उन्हें बैठा देख उनके पास बैठा हुआ एक व्यापारी उनका मजाक उड़ाता रहा । 12-15 घंटे की यात्रा के बाद जहाँ दोनों को उतरना था वहाँ उतरे । जहाँ लोग छाया में बैठे थे उधर जाकर विवेकानंदजी बैठने लगे तो उनकी वेशभूषा देखकर चौकीदार ने भगाया : ‘‘उधर जाओ बाबा ! इधर नहीं, इधर नहीं !’’
जब चौकीदार ने उनको विश्रामागार में नहीं बैठने दिया तो विश्रामागार के बाहर जहाँ दीवाल की थोड़ी-सी छाया थी, वहाँ पर वे खम्भे को टेका देकर बैठ गये । वह व्यापारी भी इनके सामने आकर छावनी में बैठ गया और जो कुछ मिठाई, जलेबी, पकौड़े आदि चरपरा लिया था वह उनको दिखा-दिखा के खाने लगा क्योंकि उनके पास तो कुछ खाने को था नहीं । कइयों की ऐसी नीच बुद्धि होती है कि किसीको चिढ़ाकर, किसीको दुःखी करके मजा लेना चाहते हैं । दूसरों को सताकर सुखी होना इसको मोहिनी प्रकृति बोलते हैं । लेकिन विवेकानंदजी के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं आयी ।
वह व्यापारी तो खा-पीकर जरा बैठा, विवेकानंदजी को देखता रहा । इतने में एक स्वस्थ हलवाई हाथ में गठरी, मटकी, लोटा, बगल में चटाई और अन्य सामान लेकर उनके पास आया और प्रणाम करके बोला : ‘‘स्वामीजी ! भोजन करिये ।’’
स्वामी विवेकानंद बोले : ‘‘भाई ! मैं तो पहली बार इस स्टेशन पर आया हूँ । दूसरा और कोई आपका स्वामीजी होगा तो उसके लिए ले जाओ ।’’
‘‘नहीं-नहीं, मैं हलवाई हूँ । मैं भोजन करके लेटा था । दोपहर को जरा झपकी लेता हूँ । तो रामजी ने सपना दिया कि ‘मेरा संन्यासी साधु रेलवे स्टेशन पर आया है । वह भूखा है, जा, उठ!’ मैंने सोचा कि ‘यह क्या पता क्या है ?’ मैं फिर से लेटा तो फिर मेरे रामजी ने कहा, ‘जा, क्यों सोता है ? आलस्य क्यों करता है ? मेरे संन्यासी को भूख लगी है ।’ तो मैंने जल्दी-जल्दी भोजन बनवाया फिर दुकान से ये मिठाइयाँ ले के आया ।’’
वह व्यापारी सोचने लगा कि ‘मैं तो 1-2 मिठाई खाकर अपने को बड़ा भाग्यशाली मानता था पर इनके लिए तो इतनी सारी मिठाइयाँ ! और ये गरमागरम भोजन और चटाई ! और रामजी ने हलवाई को सपना दिया कि मेरा साधु भूखा है !! मैं तो इनको साधारण समझकर इनका मजाक कर रहा था लेकिन ये तो भगवान और गुरु के रस में ऐसे रसवान हैं कि इनके खाने-पीने की तो गुरु महाराज और भगवान ही व्यवस्था कर रहे हैं !’
व्यापारी का मन पानी-पानी हो गया । बार-बार संत-दर्शन करने का उसका पुण्य फला और उसने स्वामी विवेकानंद के चरणों की रज अपने सिर पर लगायी और कहा कि ‘‘महाराज ! मुझे माफ कर दो ।’’
तो जो भगवद्रस में रहते हैं उन्हें संसार की सुख-सुविधाओं का महत्त्व नहीं रहता । भगवद्रस के प्रभाव से उनकी आवश्यकता पूरी हो जाती है ।
No comments:
Post a Comment