Thursday, October 10, 2019

FY20 में 5.8% रहेगी भारत की GDP ग्रोथ - मूडीज

मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान पहले के 6.8 प्रतिशत से घटाकर 5.8 प्रतिशत कर दिया है। उसका कहना है कि देश आज व्यापक सुस्ती का सामना कर रहा है। अब तक किसी भी प्राइवेट एजेंसी ने ग्रोथ के इतना कम रहने का अनुमान नहीं लगाया है। कुछ ही दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर 0.25 प्रतिशत घटाते हुए वित्त वर्ष 2020 में 6.1 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान लगाया था। हालांकि, यह उसके पिछले 6.8 प्रतिशत के अनुमान से कम था।
2020-21 में ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी
मूडीज ने कहा कि ग्रोथ रेट बाद में तेज होकर 2020-21 में 6.6 फीसदी और मध्यम अवधि में करीब 7 फीसदी हो जाएगी. उसने कहा, हम अगले दो साल जीडीपी की वास्तविक ग्रोथ और महंगाई में धीमे सुधार की उम्मीद करते हैं. हमने दोनों के लिये अपना पूर्वानुमान घटा दिया है. दो साल पहले की स्थिति से तुलना करें तो जीडीपी ग्रोथ रेट 8 फीसदी या इससे अधिक बने रहने की उम्मीद कम हो गई है.
कुछ अन्य वैश्विक संस्थानों ने भी हाल में भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती की थी। एशियन डिवेलपमेंट बैंक ने वित्त वर्ष 2020 में ग्रोथ 6.5 प्रतिशत और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इकनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट ने 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इससे पहले जून तिमाही में भारत की ग्रोथ 5 प्रतिशत के साथ 6 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। रिजर्व बैंक का कहना है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 5.3 प्रतिशत रह सकती है। प्राइवेट कंजम्पशन एक्सपेंडिचर 3.1 प्रतिशत के साथ 18 तिमाहियों के निचले स्तर पर है। सरकार दूसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान 29 नवंबर को जारी करेगी। मूडीज ने यह भी बताया कि अब जीडीपी ग्रोथ के 8 प्रतिशत से ऊपर लंबे समय तक बने रहने की संभावना भी घटी है। उसने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर है। भारत के लैंड और लेबर लॉ सख्त हैं और वे निजी निवेश में बाधा बने हुए हैं। इसका खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग और एग्रीकल्चर प्रॉडक्टिविटी पर बुरा असर पड़ रहा है। मूडीज ने कहा है कि मार्च 2020 तक रिटेल इन्फ्लेशन 3.7 प्रतिशत के हाल के निचले स्तर से बढ़ेगी और मार्च 2021 तक यह 4.5 प्रतिशत तक जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

कार्तिक मास 2021

  हिंदू धर्म में हर महीने का अलग-अलग महत्व होता है। लेकिन कार्तिक मास की महिमा बेहद खास मानी जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास आठ...